पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ मानदेय शिक्षकों को मिलेगा.
गौरतलब है कि इसका लाभ राज्य के 58,000 पारा शिक्षकों को मिलेगा. बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 2025, 2026 और 2027 तक मानदेय वृद्धि की राशि तय की है. वर्ष 2027 तक टेट पारा शिक्षकों को अधिकतम 27,000 रुपये का मानदेय मिलेगा वहीं ट्रेंड टीचर्स को 20,160 रुपये तक मिलेंगे.
आकलन परीक्षा में उत्तीर्ण ट्रेंड टीचर्स को 21,552 रुपये मिलेंगे.
गौरतलब है कि जनवरी 2023 से ही पारा शिक्षको के मानदेय में वृद्धि ह रही है. ऐसे में 4 फीसदी राशि की वृद्धि के हिसाब से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आगामी 3 वर्षों के लिए मासिक मानदेय की गणना की और उसी हिसाब से मानदेय का भुगतान होगा.
किस कैटेगरी के शिक्षकों को कितना मिलेगा
इस समय छठी-8वीं तक की कक्षा को पढ़ाने वाले पारा शिक्षकों को जनवरी 2024 से 24,300 रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
वहीं पहली से पांचवीं तक की कक्षा को पढ़ाने वाले पारा शिक्षकों को 22,680 रुपये मिल रहे हैं. वहीं छठी से 8वीं तक की कक्षा को पढ़ाने वाले ट्रेंड पारा टीचर्स को 19,656 रुपये का भुगतान होता है.
आकलन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पारा टीचर्स को 21,008 रुपये मिलते हैं.
केवल प्रशिक्षित पारा टीचर्स को 18,144 रुपये मिलते हैं. हालांकि, झारखंड में पारा शिक्षकों की नियमित करने और वेतनमान की मांग बहुत पुरानी है. पारा टीचर्स बिहार के तर्ज पर उन्हें नियमित किए जाने की मांग करते हैं.