JSSC CGL

JSSC-CGL पर मंत्री इरफान अंसारी ने क्या बोला कि बवाल हो गया

|

Share:


JSSC-CGL पर मंत्री इरफान अंसारी ने कुछ ऐसा बोल दिया कि बवाल हो गया.

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर बाहरियों को नौकरी मिलने के सवाल पर मंत्री इरफान अंसारी के जवाब से अभ्यर्थियों में गुस्सा है.

सोशल मीडिया में मंत्री के बयान के क्लिप वायरल हैं. लोग इस वायरल क्लिप को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और उनके मंत्रियों पर युवाओं को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल, हेमंत सरकार के बयानवीर मंत्री ने बात ही कुछ ऐसी कर दी है.

गौरतलब है कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया है. अभ्यर्थियों को आरोप है कि इसमें सफल अभ्यर्थियों की एक बड़ी संख्या दूसरे राज्यों से है.

वहीं, अभ्यर्थियों ने धांधली का भी आरोप लगाया है.

डॉ. इरफान अंसारी के बयान से बवाल
8 दिसंबर की देर शाम हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से इसी संदर्भ में सवाल पूछा गया था.

उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में बड़ी संख्या में बाहरियों को नौकरी मिली है. आप क्या कहना चाहेंगे.

पहले तो इरफान अंसारी ने जवाब देना शुरू किया लेकिन फिर बीच में ही रूक गये. इरफान अंसारी ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है. मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.

उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि मैं अभी सदमें में हूं.

4 दिसंबर को जारी किया था रिजल्ट
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है.

2000 से अधिक अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस रिजल्ट में 80 फीसदी से ज्यादा लोग बाहरी सेलेक्ट किए गये हैं.

मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी आरोप लगाया है कि जब मामला कोर्ट में लंबित है तो जल्दीबाजी में रिजल्ट कैसे जारी किया गया.

Tags:

Latest Updates