झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया. राजधानी रांची में सुबह रिमझिम फुहारों के साथ हुई तो वहीं अन्य जिलों में घने बादल छाये और हल्की बुंदाबांदी हुई.
बादल और बर्फीली हवाओं की वजह से पूरे झारखंड का मौसम सर्दीला हो गया है.
मौसम विज्ञान विभाग इसे कड़ाके की ठंड की शुरुआत के रूप में देख रहा है. गौरतलब है कि झारखंड में सुबह से ही घना कोहरा छाया था. सुबह 8 बजे से बूंदा-बांदी शुरू हो गयी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश बंद होते ही पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि 8 दिसंबर को 9 जिलों और 9 दिसंबर को 11 जिलों में गरज और वज्रपात के साथ बारिश होगी.
राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. रांची के तापमान में लगातार गिरावट आयेगी.
अगले कुछ दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जायेगा.
इस बीच उत्तरी राज्यों से आने वाली बर्फीली हवाएं सर्दी का सितम बढ़ायेगी.