Ranchi : कथित जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरयस कच्छप की मौत हो गई है. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के साथ हेलिरियस कच्छप को भी जमीन घोटोले में आरोपी बनाया था. हेलिरियस कच्छप बरियातू इलाके में रहते है.
मिली जानकारी के मुताबिक हेलेरियस लंबे समय से बीमार चल रहे थे. और डायलिसिस पर थे. मंगलवार देर रात बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.
मालूम हो कि पिछले दिनों ही ईडी ने जमीन घोटाले मामले में जांच पूरी करते हुए कोर्ट में हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
जिसमें हेमंत सोरेन के साथ राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह और हिलेरियस कच्छप और जमीन मालिक बरियातू इलाके में रहने वाले राज कुमार पाहन शामिल हैं.
ईडी की चार्जशीट में जमीन घोटाले में हिलेरियस के बारे बताया गया है कि पूरी जमीन पर चारदीवारी हिलेरियस कच्छप ने ही करवाई थी.