कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को लेकर अब निशिकांत ने क्या बोल दिया…

, ,

|

Share:


Ranchi : कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर लगे यौन शोषण मामले में आज दुमका कोर्ट में सुनवाई होनी थी, हालांकि इस केस की सुनवाई में प्रदीप यादव उपस्थित नहीं हुए.

वहीं इसे लेकर गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कॉंग्रेस के इस विधायक प्रदीप यादव पर ब्लात्कार का आरोप है.

आज इसकी दुमका कोर्ट में इसी केस में पेशी है,लेकिन बेचारी पीड़िता दबाव या डर से तथा विधायक झूठ बोलकर दुमका कोर्ट नहीं पहुँचा. परसों यह देवघर में,कल यह गोड्डा में तथा सूचना अनुसार आज जरमुंडी में यह झारखंड कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर घूम रहा है.

लेकिन कोर्ट को बोल रहा है कि मैं बीमार हूँ. यह तो पूरी दाल ही काली है. आगे निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी मल्लिकाअर्जुन खरगे टैग करते हुए लिखा यह है आपके पार्टी का महिला प्रेम.

Tags:

Latest Updates