हेमंत के खिलाफ अब ED ने फ्रिज और स्मार्ट टीवी को बनाया सबूत…

, ,

Share:

Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने जिन सबूतों को पेश किया है उनमें फ्रिज और स्मार्ट टीवी के बिल शामिल है. ईडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन 31 करोड़ रूपये से अधिक बड़गाईं अंचल जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किया था.

ईडी को रांची के दो डीलरों से ये रसीदें मिली थी. और इन्हें जेएमएम नेता के साथ साथ 4 अन्य लोगो के खिलाफ दायर चार्जशीट के साथ अटैच किया है. रांची में जस्टिस राजीव रंजन की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 4 अप्रैल को अभियोजन की शिकायत पर संज्ञान लिया.

ईडी के मुताबिक, दोनों गैजेट संतोष मुंडा के परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदे गए थे, जिन्होंने ईडी को बताया था कि वह 14 साल के लिए बड़गाईं जमीन पर हेमंत सोरेन की संपत्ति की देखभाल कर रहा था.

ईडी ने संतोष मुंडा के बयान के आधार पर ही हेमंत सोरेन के उस दावे का खंडन किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस जमीन से उनका कोई लेना देना नहीं है. ईडी ने इस जमीन पर राजकुमार पाहन नाम के शख्स के दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका इस्तेमाल एक मुखौटे के रूप में किया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates