सांसद निशिकांत दुबे पर अब इस मामले में हुआ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला…

, ,

|

Share:


Ranchi : बीते शनिवार को गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ करोड़ों के मेडिकल कॉलेज हड़पने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है. मामला जसीडीह थाना में दर्ज हुआ है. निशिकांत दुबे पर यह FIR बावनबीघा निवासी 56 वर्षीय शिव दत्त शर्मा ने करवाया है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इसकी जानकीरी शेयर कर दी है. उन्होंने लिखा है कि मोदी जी का परिवार! भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ करोड़ों के मेडिकल कॉलेज हड़पने को लेकर एफआईआर दर्ज, जसीडीह थाने में हुआ मामला दर्ज.

वहीं निशिकांत दुबे ने अपने उपर हुए FIR पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यह मेरे उपर 44 वाँ केस है झारखंड में कॉंग्रेस व झामुमो की सरकार बनने के बाद, हेमंत सोरेन जी जेल जा चुके हैं. मेरे उपर केस करते करते.

अब CBI के कोर्ट से भगौड़ा घोषित एक अपराधी जिसके उपर हत्या, डकैती, बलात्कार और बैंक को चूना लगाने के दर्जनों केस लम्बित हैं, उनको लेकर आए हैं. इस FIR में यह कहा गया है कि मैंने १ करोड़ दिया है। यदि झारखंड पुलिस यह साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूँगा यह मेडिकल कॉलेज DRT कोर्ट के नीलामी में ख़रीदा गया है.

झारखंड हाईकोर्ट ने इसपर मुहर लगाई है. मैं इसका ट्रस्टी नहीं हूँ ,मैं भाजपा का सिपाही हूँ पूरे सोरेन परिवार को जेल भेजूँगा. इस फुटफुटिया से मेरा क्या होगा.

Tags:

Latest Updates