झारखंड मुक्ति मोर्चा क्यों हुई PM मोदी पर हमलावर, क्या है पूरा मामला जानिए…

, , ,

Share:

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है. दरअसल, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया.

वहीं इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. झामुमो ने एक्स हैंडल पोस्ट शेयर कर लिखा है कि अपमान, घोर अपमान है यह, महामहिम का अपमान संविधान का अपमान लोकतंत्र का अपमान आदिवासियों का अपमान है.

 

आगे झामुमो जमतारा ने भी लिखा आडवाणी जी वयोवृद्ध हो चुके है इसीलिए राष्ट्रपति महोदया स्वयं उनके घर जा कर भारत रत्न का सम्मान उन्हें दिया, वृद्ध है खड़े नहीं हुए समझा जा सकता है।

लेकिन बग़ल में बैठे प्रधानमंत्री में क्या इतनी भी तमीज़, शिष्टाचार और व्यवहार कुशलता नहीं बची है की जब देश का सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति खड़ी हो और किसी को सम्मान दे रही तो शिष्टाचार के तहत ही खड़े हो जाये! क्या वो एक आदिवासी है सिर्फ़ इसलिए उन्हें इतना अपमान करते हो आप?

संसद उद्घाटन में आने नही दिया, राम मंदिर उद्घाटन में आने नही दिया और अब राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को भी नहीं माना, आदिवासी, दलित सिर्फ़ आपके लिये वोट बैंक है इससे ज़्यादा कुछ नहीं!

Tags:

Latest Updates