राजमहल

राजमहल सीट पर इन उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद्द

,

Share:

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा पर मतदान होना है. इसे लेकर इन तीन सीटों पर बुधवार को सक्रूटनी है. इसी कड़ी में खबर मिल रही है कि राजमहल के दो उम्मीदवारों का डीसी हेमंत सती ने नामांकन रद्द कर दिया है. दोनों प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. इसके बाद अब इस सीट से केवल 15 ही चुनाव मैदान में रह गये हैं.

इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया

डीसी हेमंत सती ने दोनों की उम्मीदवारी रद्द करने की वजह शपथ पत्र को नहीं भरना बताया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी नाथालियल माल्टो और गंगाराम माल्टो ने फॉर्म संख्या 6 शपथ पत्र नहीं भरा था. इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. बता दें कि दुमका, गोड्डा, राजमहल लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी 17 मई दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

राजमहल सीट पर कौन कौन हैं उमीदवार

राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा के ताला मरांडी, झामुमो के विजय हांसदा, सीपीआइएम के गोपिन सोरेन, बसपा के मरीयम मरांडी, समता पार्टी की लीली हांसदा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के पॉल सोरेन, दाउद मरांडी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजीत मरांडी, लोकहित अधिकार पार्टी के विनोद कुमार मंडल, नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा के मुंशी किस्कू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव के खलिफा किस्कू, निर्दलीय उम्मीदवार सह बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, निर्दलीय प्रत्याशी नाथालियल माल्टो, निर्दलीय प्रत्याशी महेश पहाड़िया, निर्दलीय प्रत्याशी गंगाराम माल्टो, निर्दलीय प्रत्याशी दीपा टुडू, निर्दलीय प्रत्याशी सेवास्टियन हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया था.

 

Tags:

Latest Updates