देश भर में आगामी चुनावों को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है. वहीं बिहार की राजनीति में भी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव भी जल्द ही होगा. इस बीच अब जल्द चुनाव कराने के मुद्दे पर सूबे की सियासत गरमा गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वो लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं. भारत सरकार को अधिकार है कि संसद का चुनाव पहले भी करा सकती है.कहा कि हमलोग एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर भाजपा दलों का इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. संसद के विशेष सत्र शुरू होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग क्या लाने जा रहे हैं, या क्या होगा यह बाद में पता चलेगा.
अमित शाह ने अपने मधुबनी के दौरे पर नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर बयान दिया था जिसको बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है.