सैटेलाइट बनाएगा NIT जमशेदपुर, ISRO के साथ करेगा काम

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : एनआईटी जमेशदपुर अब अपना उपग्रह खुद तैयार करने वाला है. इसके लिए संस्थान इसरो का सहयोग लेगा. उपग्रह बनाने के लिए सस्थान ने विशेषज्ञों की टीम गठित की है.

इसे होराइजन्स नाम दिया गया. इस टीम को पूरी तरह से एनआईटी जमेशदपुर के छात्रों द्वारा निर्मित उपग्रह को विकसित करने और लॉन्च करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर केंद्रित किया गया है.

देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में अपना परचम लहराने वाले एनआईटी जमेशदपुर ने अपनी इस परियोजना की जानकारी आंतरिक वार्षिक पत्रिका मंथन में साझा की है. इसमें बताया गया है कि टीम होराइजन्स संस्थान की तकनीकी टीमों की श्रृंखला में सबसे नई टीम हैं.

एनआईटी के बेहतरीन शिक्षकों के समूह से मिलकर बनी यह टीम ब्रह्मांड विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान को आगे बढ़ाने और उन्हें लोकप्रिय बनाने कि दिशा में प्रयासरत होने का भी जिक्र किया गया है.

हालांकि एनआईटी ने उपग्रह बनाने और लॉन्च करने की समय सीमा के निर्धारण नहीं किया गया है टीम होराइजन्स इस परियोजना के लिए तकनीकी विकसित करने के साथ ही संसाधन जुटाने का भी काम करेगी.

Tags:

Latest Updates