Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव को अब से ठीक कुछ ही दिनों में चुनाव होने है. चुनाव से पहले राज्य में सियासी गहमागहमी भी जारी है.
इस बीच अक्सर अपने बयानों के वजह से विवादों में रहने वाले हेमंत सोरेन के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी का सीता सोरेन प्रकरण का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से मंत्री की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अब ऐसा क्या हो गया है कि फिर से मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे. दरअसल, अब सीता सोरेन की बेटियों ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. लेकिन क्यों ? तो यह भी हम आपको बताते हैं.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाने में एक शिकायत पत्र देकर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने क़ी गुहार लगाई है.
सीता सोरेन की बड़ी बेटी जय श्री ने अपने आवेदन में कहा है कि मां के बाद बेटियों को अपमान भरे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें ना केवल अपमानित करने का प्रयास इरफान अंसारी ने किया है बल्कि उनकी छवि भी धूमिल करने क़ी कोशिश क़ी है.
जयश्री ने आगे अपने आवेदन में लिखा है कि मंत्री इरफ़ान अंसारी द्वारा पूर्व में दिये गये बयान को लेकर सफाई देते देते यह कहा गया कि स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के बेटे को सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने फंसाने की कोशिश की है. यही वजह है कि इस बयान के बाद ही सीता सोरेन की बेटियों ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जयश्री और विजयाश्री का कहना है कि मंत्री इरफान अंसारी पहले मां को रिजेक्ट माल जैसे अमर्यादित बयान देते हैं और फिर सफाई देते देते बेटियों को फंसाने की बात कहते हैं. जबकि विधायक रवींद्र नाथ के बेटे से ना कभी मिली हूं और ना जानती हूं.
सीता सोरेन की बेटियों का मानना है कि यह बयान जानबूझकर सोची समझी साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने और अपमानित करने के मकसद से दिया गया है. उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए इरफान अंसारी के खिलाफ ठोस कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की.
गैरतलब है कि इरफान अंसारी ने जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीता सोरेन को रिजेक्ट माल कहा था जिसे लेकर झारखंड में बवाल मच गया था.
सीता सोरेन ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर इरफान अंसारी ने जानबूझकर उन्हें अपमानित करने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है. हालांकि डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर कॉपी पेस्ट कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
जिसके बाद वे एक पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू में सीता सोरेन की बेटियों के बारे में अपशब्द कहते हुए नजर आए थे.