BJP को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा JMM का दामन

, ,

|

Share:


Ranchi : चुनाव होने में मजह 10 दिन ही बचे हुए हैं. इसी बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने बीजेपी छोड़ झामुमो को ज्वाइन कर लिया है. जवाहर पासवान को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी में शामिल करवाया है.

आपको बता दें कि जवाहर पासवान झारखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. रविवार को उन्होंने एक जनसभा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया . पार्टी में शामिल होने से पहले जवाहर पासवान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र सौंपा था.

जिसमें उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी में उन्हें मान- सम्मान नहीं मिल रहा था.

कई बार अपमानित किया गया. इसकी शिकायत उन्होंने संगठन महामंत्री से भी किया था लेकिन इसका कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका. उन्होंने अपने इस्तीफे में यह भी जिक्र किया की भाजपा में मेरे जैसा गरीब कार्यकर्ता का कोई स्थान नहीं है.

Tags:

Latest Updates