loksabh ailaichtion- jhaarakhand mein kaangres aur jeemem ke beech seeten huee phainal , auto_awesome Did you mean: Lok Sabha Election- झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीटें हुई फाइनल , 75 / 5,000 Translation results Translation result Loksabha Election- Seats finalized between Congress and JMM in Jharkhand

Loksabha Election- झारखण्ड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीटें हुई फाइनल , जानिए कौन लड़ेगा कितनी सीटों पर चुनाव

,

|

Share:


लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर झारखण्ड में गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला बन गया है. राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) और कांग्रेस (Congress) के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही नेताओं के बीच हुई बैठक को बेहद ही खास बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, इस बैठक में झारखण्ड में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन में शामिल दल एकजुट होकर लड़ेंगे. लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस, झामुमो पांच, भाकपा माले और राजद एक-एक सीट पर प्रत्याशी देने के लिए सहमत हैं. हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कि आधिकारिक घोषणा एक से दो दिन में कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बीच लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने को लेकर रणनीति बनाई गई. लोहरदगा, चतरा और पलामू पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति इन सभी बिंदुओं पर मंथन करने के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान करेगी.

कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में लगातार भ्रमण के बाद जो फीड बैक मिले हैं, उनपर भी सीएम के साथ चर्चा हुई.

वहीं, अगले एक से दो दिनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी घोषित कर दिया जाएगा. गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा. चुनावी मैदान में जीतने वाले उम्मीदवार को उतारा जाएगा. सीट के आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं हैं, जिसके पास गठबंधन को जीत दिलाने वाला उम्मीदवार होगा, वही चुनावी के मैदान में जोर आजमाएगा.

इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा- झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय

झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय के अनुसार जहां जो मजबूत है वहां उस दल के प्रत्याशी को उतारने पर सहमति बनी है. किसी भी सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. एकजुट होकर महागठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लड़ेगा. इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय मौजूद थे.

सीएम चम्पाई सोरेन और गुलाम अहमद मीर की मुलाकात के बाद तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

सूत्रों के अनुसार सीएम चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला बन गया है. जिसमें कांग्रेस के खाते में सात, झामुमो को पांच, राजद-माले को हिस्से एक-एक सीट आई है.

कौन सा लोकसभा सीट आया किसके हिस्से में

कांग्रेस – रांची, खूंटी, धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा, कोडरमा, (चतरा, पलामू, चतरा, लोहरदगा में से कोई एक)
झामुमो – राजमहल, दुमका, गिरिडीह, सिंहभूम, जमशेदपुर (लोहरदगा पर दिल्ली आलाकमान पर निर्णय पर सहमत होगा झामुमो)
राजद – पलामू या चतरा (दिल्ली में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में एक सीट राजद को देने पर मुहर लगेगी)

Tags:

Latest Updates