कथित जमीन घोटाले मामला में करीब डेढ़ साल से जांच कर रही ईडी ( ED ) ने बड़ा खुलासा व बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren), आइएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सहित 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
ईडी ने 266 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियों को भी अस्थाई रूप से जब्त किया
वहीं, अब तक 51 छापेमारी व नौ सर्वे में ईडी ने 1.25 करोड़ रुपये नकदी जब्त की व बैंकों में पड़े 3.56 करोड़ रुपये को फ्रीज भी करवाया। पूरे अनुसंधान के दौरान ईडी ने 266 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियों को भी अस्थाई रूप से जब्त किया है।
14 बार राज्य सरकार को जानकारी दी
गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में, ईडी ने जमीन घोटाले के बारे में किये गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया है । उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक तीन चार्जशीट दाखिल की गई हैं। जमीन घोटाले की जांच के दौरान सामने आये तथ्यों और खुलासों के साथ, उन्होंने अलग-अलग 14 बार राज्य सरकार को जानकारी दी है और उन्हें भारतीय दंड विधि के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। पूरे मामले की जाँच जारी है।
पीएमएलए कोर्ट ने ED को सभी की 5 दिन की रिमांड दी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े कथित जमीन घोटाला मामले में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशादअख्तर से ईडी 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट में आज सभी की रिमांड पर सुनवाई हुई। जहां पीएमएलए कोर्ट ने ED को सभी की 5 दिन की रिमांड दी है। ईडी ने पूछताछ के लिए 7 दिन मांगे थे। रिमांड आवेदन में जांच एजेंसी ने कहा है कि जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन और अंतू तिर्की ने गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की।