कुणाल षाड़ंगी थाम सकते है सरयू राय की पार्टी का दामन…

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा छोड़ने के बाद कुणाल षाड़ंगी अब सरयू राय की पार्टी जनतंत्र मोर्चा ज्वाइन कर सकते है ? ऐसी चर्चा है कि कुणाल की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के साथ बैठक हुए है.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक सरयू राय ने कुणाल षाड़गी को बहरागोड़ा सीट से भाजमो के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. कुणाल बहरागोड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

बता दें कि कुणाल षाड़ंगी ने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत झामुमो किया था. 2014 में झामुमो के टिकट पर बहरागोड़ा विधानसभा से कुणाल षाड़ंगी ने विधायकि का चुनाव और जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे.

जिसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. और भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गए.

भाजपा में कुणाल षाड़गी को प्रदेश प्रवक्ता का पद दिया गया था. हालांकि कुछ दिन पहले ही भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कुणाल ने प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था.

जिसके बाद रविवार को कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया.

Tags:

Latest Updates