हेमंत सोरेन की जमानत को ED ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

, ,

|

Share:


Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ ED ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जानकारी के मुताबिक ED ने हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को गैरकानूनी बताया है.

साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. ED ने अपने आवदेन में कहा है कि हाईकोर्ट की टिप्पणी पक्षपातपूर्ण है.

बता दें कि हाईकोर्ट ने कहा था कि हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. इसी के आधार पर हेमंत सोरेन को जमानत मिली है.

वहीं हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दलील दी थी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया गया तो वह इसी तरह का अपराध कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को ईडी की गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

हाईकोर्ट ने 28 जून को सोरेन को जमानत दी थी. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को फिर से सीएम पद की शपथ ली.

Tags:

Latest Updates