Ranchi : कल्पना सोरेन ने नामाकंन दाखिल कराने से पहले दिशोम गुरू शिबु सोरेन से आशिर्वाद लिया. कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शिबु सोरेन और रूपी सोरेन के साथ अपनी तस्वीरे साझा कर लिखा कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो! झारखण्डवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो!
आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो!
झारखण्डवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो!झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है।… pic.twitter.com/XSVJ77JYNJ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 28, 2024
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है.उपचुनाव हेतु झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आज आदरणीय बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया.
झारखण्डी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमन्त जी की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखण्ड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी.
बता दें कि कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव के लिए कल यानी 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी. कल्पना के साथ मुख्यमंत्री चपांई सोरेन सहित झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.