निशिकांत दुबे और राज पलिवार आपस में क्यों भिड़े, जानिए क्या है पूरा मामला…

, ,

|

Share:


Ranchi : पूर्व मंत्री राज पलिवार और गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के बीच सोशल मीडिया पर धात प्रतिघात का दौर फिर से शुरू हो गया है. निशिकांत दुबे ने पूर्व मंत्री का नाम लिए बगैर विपक्षी उम्मीदवार से पैसे लेने तक का आरोप लगा दिया है.

दरअसल, निशिकांत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव में टिकट कटने वाले पूर्व उम्मीदवार के नेतृत्व में जिन लोगों ने मोदी जी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह जी को हरवाया, वह टीम विपक्ष के उम्मीदवार से पैसे लेकर फिर से सक्रिय है.

भाजपा के चोले में मोदी जी के खिलाफ बोलने वाले लोगों की बात मोबाइल में क़ैद कीजिए,पार्टी आपको सम्मानित स्थान देगी. जिसके बाद राजपलिवार ने भी लिखा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे और हाथी बुले बजार कुत्ता भोके हजार.

जिसके बाद फिर निशिकांत ने लिखा चोर के डाढ़ी में तिनका मैंने तो मधुपुर में मोदी जी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह जी को पार्टी में रहकर हरवाने वाले पूर्व उम्मीदवार यानि जयचंदों की बात की थी.मधुपुर में भाजपा के पूर्व उम्मीदवार विशाखा सिंह जी, अभिषेक झा जी और राज पलिवार जी थे। तिलमिलाहट केवल इसी पूर्व उम्मीदवार को क्यों हो रहा है? जय भाजपा

Tags:

Latest Updates