होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मिलने पहुंंचे कल्पना व कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर

, ,

|

Share:


Ranchi : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और कल्पना मूर्मू सोरेन ने मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. इस दौरान तीनों के बीत झारखंड मंत्रीमंडल को लेकर चर्चा हुई.

बताया जा रहा है कि गुलाम अहमद मीर सुबह 10 बजे रांची एयरपोर्ट से सीधा होटवार जेल पहुंच कर हेमंत सोरेन ने मुलाकात की.
वहीं हेमंत सोरेन से मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह मुलाकात पहले से ही तय थी, लेकिन कुछ निजी कारणों से मुलाकात नही हो पा रही थी.

आज हेमंत सोरेन से तफसील से बात हुई है. आगे कहा कि जल्द ही झारखंड सरकार में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. वहीं जरूरत पड़ी तो बाकी मंत्री को लेकर भी पार्टी सोच सकती है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल बड़ी बैठक हुई है जहां विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बात हुई बै हम मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगें, पिछली बार हम 31 सीट पर चुनाव लड़े थे और इस बार हमारा फोकस 33 सीटों पर है.

इससे पहले इसी महीने में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

Tags:

Latest Updates