झामुमो ने जारी किया अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

, ,

|

Share:


Ranchi : झामुमो ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार प्रचार अभियान का नेतृत्व पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन करेंगे.झारखंड के अलावे, बिहार, बंगाल, ओडिशा और असम लोकसभा क्षेत्रों में वह प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी रखा गया है. जेएमएम ने कुल 40 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है, जिसमें हेमंत सोरेन के अलावे सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, नलीन सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, वैद्यनाथ राम, विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश कुमार ठाकुर, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, अभिषेक कुमार पिंटु, नंदकिशोर मेहता, जोबा मांझी, समीर मोहंती, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन, बेबी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगा सुसारण होरो, विकाश सिंह मुंडा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी, हेमलाल मुर्मू का नाम शामिल है.

Tags:

Latest Updates