चंपाई सोरेन के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संदेश जारी किया है. पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि चंपाई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना आत्मघाती कदम होगा.
विनोद पांडेय ने चंपाई सोरेन से बीजेपी ज्वॉइन करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि चंपाई सोरेन के इस कदम से झामुमो के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि यदि चंपाई सोरेन को किसी बात से नाराजगी थी तो उन्हें पार्टी नेतृत्व से वार्ता करनी चाहिए थी.
अपमान के सवाल पर विनोद पांडेय ने कहा कि चंपाई सोरेन को पर्याप्त सम्मान दिया गया.
चंपाई सोरेन पर विनोद पांडेय का बड़ा खुलासा
विनोद पांडेय ने यह भी खुलासा किया कि जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन से बातचीत करने का प्रयास किया था लेकिन, बात नहीं हो सकी.
उन्होंने कहा कि संगठन किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग से नहीं चलता. लोग बतौर कार्यकर्ता इसमें सहयोग ही कर सकते हैं. विनोद पांडेय ने कहा कि अभी भी वक्त है.
चंपाई सोरेन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. बता दें कि इससे पहले कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा था कि चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय सिपाही हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया में अपने मन की बात लिखी है. उनको किस बात का दुख है वही बता सकते हैं.
दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले चंपाई सोरेन
बता दें कि रविवार देर शाम चंपाई सोरेन सरायकेला से वाया कोलकाता दिल्ली गये थे. रविवार देर शाम एक तस्वीर सामने आई जिसमें चंपाई सोरेन गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ नजर नजर आये.
चंपाई के बड़े बेटे बाबूलाल सोरेन भी इस दौरान वहीं मौजूद थे. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि 30 अगस्त को चंपाई सोरेन बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ बीजेपी में शामिल हो जायेंगे.
चंपाई सोरेन 28 अगस्त को मंत्रिपद और झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देंगे. झारखंड की सियासत में भारी उथल-पुथल है.