उत्पाद सिपाही

हेमंत सोरेन दुमका में गरजे, कहा- फिर सरकार तोड़ने में लगे हैं BJP वाले

Share:

हेमंत सोरेन ने आज दुमका में कहा कि बीजेपी वाले फिर से सरकार तोड़ने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में मुंह की खाने के बाद बीजेपी फिर वही काम कर रही है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में सीएम मईंया सम्मान योजना की पहली किस्त जारी करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी मौजूद थीं.

इस दौरान हेमंत सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा. कार्यक्रम की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा-

सरकार तोड़ने में लगी है भारतीय जनता पार्टी

पूर्व में मुंह की खाने के बाद विपक्ष के लोग एक फिर से सरकार को तोड़ने में लगे हैं। पूर्व में इन लोगों ने पूरे देश के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया। यह लोग हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई कर समाज को तोड़ने की राजनीति करते रहे.

परिणाम यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में भगवान श्रीराम ने देश के चुनाव और अयोध्या में भाजपा को आईना दिखा दिया. हालत यह है कि आज केंद्र सरकार बैसाखी पर चलने को मजबूर है.

हम लोग वर्षों से कहते हुए आये हैं कि कैसे लेंगे अधिकार- लड़ कर लेंगे अधिकार! यही कारण रहा आज राज्य का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया हमने मांगा है। यह लोग हमें अधिकार कैसे नहीं देंगे?

 

खनिज हमारे खेत से निकलेगा और मुआवजा हमें नहीं मिलेगा? यह सब नहीं चलेगा. राज्य में खनन कंपनियों को स्थानीय लोगों को अधिकार देना होगा. नौकरी दो, मुआवजा दो, नहीं तो यहां से चले जाओ.

राज्य सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दे रही है। बिजली का पुराना बकाया होने से उसमें ब्याज भी जुड़ जाता है। आपकी सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बकाया है, जो इनकम टैक्स पे नहीं करता है उसका सारा बकाया माफ करने का काम करेगी.

बहुत जल्द इस पर आगे बढ़ेंगे.

Tags:

Latest Updates