RANCHI : जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो आज यानी एक मई को गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. जयराम महतो चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय बोकारो में नामांकन पत्र खरीद लिया था.
नामांकन दाखिल करने के बाद वह चास के जेल मोड़ कमलडीह मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जेबीकेएसएस के महासचिव लोकेश महतो ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से स्वीकृति ले ली गई है. गिरिडीह लोकसभा के लिए टाइगर जयराम महतो का नामांकन ऐतिहासिक होगा.