हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई

, ,

Share:

RANCHI : कथित जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को रांची PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक बहस हुई. एक तरफ बचाव पक्ष यानी हेमंत सोरेन की ओर से उन्हें जमानत देने के लिए दलीलें पेश की गईं तो  दूसरी तरफ ED की ओर से उनकी दलीलों का पुरजोर विरोध किया गया.

कोर्ट दोनों पक्षों की बहस और दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट क्या फैसला सुनाता है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.

बता दें कि होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत अर्जी  के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए से जमानत याचिका दाखिल की है. जमीन घोटाला के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

गौरतलब है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इसी मामले में अब अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. हेमंत सोरेन ने रांची PMLA कोर्ट के अलावा झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी जमानत की गुहार लगाई है.

Tags:

Latest Updates