Jharkhand Weather Forecast : राजधानी समेत इन छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

,

|

Share:


Ranchi : बंगाल की खड़ी में बने रहे साइक्लोन सर्कुलेशन का असर अब झारखंड के कई जिलों में दिखाई पड़ रहा है.  राजधानी रांची सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

इनमें लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा शामिल है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। तेज हवा, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है.

बता दें कि मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है, आने वाले तीन चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.

वहीं हम बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य के सभी जिलों में हल्की व माध्यम दर्जे की बारिश हुई थी जबकि कहीं कहीं भारी बारिश रिकार्ड की गई. पूरे राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है, सबसे अधिक बारिश 87.3 मिमी बोरको के चंद्रपुरा में रिकार्ड की गई.

Tags:

Latest Updates