BCCI ने टीम इंडिया के घरेलु सीजन का शेड्यूल बदला, जानें नया अपडेट

Share:

बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के घरेलु सीजन के शेड्यूल में बदलाव किया है. टीम इंडिया को अक्टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भारत में टेस्ट और टी20 श्रृंखला खेलनी है. भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को धर्मशाला में पहला टी20 मैच होने वाला था लेकिन अब इसी तारीख को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के अपग्रेडेशन और रिनोवेशन का काम करवा रहा है जिसमें वक्त लगेगा. 6 अक्टूबर को ग्वालियर में बने नये स्टेडियम का ये उद्घाटन मैच भी होगा.

बता दें कि ग्वालियर में ही वर्ष 2010 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. सचिन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उनके बाद रोहित शर्मा, ईशान किशन, क्रिस गेल सहित कई क्रिकेटरों ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है.

बीसीसीआई ने इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 2 टी20 मैचों के वैन्यू की अदला-बदली की है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कोलकाता में 22 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जायेगा. पहले तय शेड्यूल के मुताबिक कोलकाता में श्रृंखला का दूसरा मुकाबला होना था. वहीं चेन्नई में 25 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जायेगा जबकि यहां ओपनिंग मैच खेला जाना था.

बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध किया था कि संभव हो तो तारीखें बदली जायें क्योंकि उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारी, रिहर्सल औऱ सुरक्षा का इंतजाम करना है.

बता दें कि बांग्लादेशी की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने सितंबर में भारत आयेगी. पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जायेगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में होगा. वहीं 3 टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 6-12 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. पहला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में जबकि तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा. सभी मुकाबले शाम 7 बजे से होंगे.

जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आयेगी. पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणें में और पांचवा मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा. सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जायेंगे.

3 वनडे मैचों की श्रृंखला 6 फरवरी से शुरू होगी. पहला मैच नागपुर में होगा. दूसरा वनडे मैच 9 अगस्त को कटक में खेला जायेगा. तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा. सभी मुकाबले दोपहर डेढ़ बजे से खेले जायेंगे.

गौर करने लायक बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया की ये आखिरी वनडे श्रृंखला होगी. तैयारियों को परखने के लिए टीम इंडिया के पास 3 वनडे मैच होंगे.

 

Tags:

Latest Updates