Ranchi : इंडिया गठबंधन आज शाम तक झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. आज शाम दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होनी है. इसमें आलम गीर आलम, प्रभारी गुमाल अहमद मीर के साथ स्क्रनींग कमिटी के संयोजक केपी राणा को भी शामिल रहेंगे.
स्क्रिनिंग कमिटी की इस बैठक में रांची, गोड्डा, धनबाद व चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. बैठक के बाद एक रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जायेगी. वहीं सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी.
गौरलतब है कि शनिवार को होने वाली प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश नेताओं की बैठक टल गयी थी. इस बैठक में कांग्रेस को चार सीटों पर प्रत्याशी तय करना था. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गये थे. जबकि आलमगीर आलम बैठक में ऑनलाइन जुड़ना चाहते थे. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने आलमगीर आलम को आज दिल्ली बुला लिया है.