चपांई सोरेन को बेइज्जत कर मुख्यमंत्री के कुर्सी से हटाने की पटकथा तैयार हो रहा – बाबूलाल मरांडी

, ,

Share:

गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू का एक बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, गिरिडीह में एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदिव्य सोनू ने कहा था- गांडेय की जनता विधायक नहीं, बल्कि एक मुख्यमंत्री के समकक्ष नेता चुन रही है.

वहीं इस बयान के समाने आने के बाद विपक्षी पार्टियां ने झामुमो पर हमला बोला है, बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीधा-सीधा बोलिए ना कि हेमंत सोरेन का वर्चस्व बरकरार रखने के लिए जमीनी आदिवासी नेता चपांई सोरेन को बेइज्जत कर मुख्यमंत्री के कुर्सी से हटाने की पटकथा तैयार हो रही है.

आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो, मथुरा महतो, चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम जैसे नेताओं के संघर्ष से बनी पार्टी को शिबू सोरेन ने पहले तो शातिराना तरीके से हथियाया. फिर दुर्गा सोरेन जी के आकस्मिक निधन के बाद वास्तविक उत्तराधिकारी को दरकिनार कर अपने नालायक एवं अहंकारी बेटे के हाथ में पार्टी सौंपी,

जिसने हमेशा ही झामुमो के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की और सत्ता मिलते ही पंकज, प्रेम, अमित जैसे दलालों की फ़ौज खड़ी कर भ्रष्टाचार एवं ग़लत कार्यों के सारे कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिए. जनता सब खेल देख-समझ रही है. आदिवासी समाज हेमंत राज के आतंक से पहले ही त्रस्त होकर कराह रही है.

वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर लिखा इ देखो भाई मुख्यमंत्री चपांई सोरेन का दिन पूरा हो गया.

Tags:

Latest Updates