इंडी गठबंधन की रैली को लेकर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात…

, ,

|

Share:


Ranchi : इंडी गठबंधन की ओर से आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस महारैली को विपक्ष के शक्ति प्रदशर्न के रूप में देखा जा रहा है.

वहीं झापखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस महारैली को लेकर इंडी गठबंधन पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है.

बाबूलाल मरांडी ने एक्स हैंडल पर लिखा अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के शराब नीति ‘घोटाले’ के केस में गिरफ्तार किया गया है. एक जमाना था जब अरविंद केजरीवाल इन्हीं भ्रष्टाचारियों को चुन-चुन कर जेल भेजने की बात करते थे, और आज का दौर यह है कि अरविंद खुद उनकी ज़मात में शामिल हो गए हैं, और आज वही लोग जिन्हें अरविंद केजरीवाल चिल्ला चिल्ला कर भ्रष्टाचारी बोलते थे.

वे रामलीला मैदान में अरविंद के लिए विधवा विलाप करने के लिए जमा हो रहे हैं। सोरेन परिवार भी उनके समर्थन में खड़ा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और शिबु सोरेन की बहू, कल्पना सोरेन भी उनके पक्ष में घड़ियाली आंसू बहाने रामलीला पहुँची हुई हैं.

यहाँ पर एक रोचक तथ्य सामने आता है कि जिस सोरेन राज ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के एक से बढ़कर एक नए आयाम स्थापित किए थे, अब खुद को दूसरों के भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए देखे जा रहे हैं।यानी के चोर चोर मौसेरा भाई!!!

Tags:

Latest Updates