निरंकुश-तानाशाही ताक़तों के खिलाफ एक हो कर लड़ने की जरूरत है – कल्पना सोरेन

, ,

|

Share:


RANCHI : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने इस वक्त दिल्ली में है. शनिवार को कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सीमा सिसोदिया, अनीता सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात किया.

वहीं मुलाकाता के बाद शनिवार रात को कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा कि, नारी शक्तिस्वरूपा हैं… हम घर, समाज एवं सृष्टि का आधार हैं. हमारी सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक भूमिका अद्वितीय है.

हम नारियों के पास असीम शक्ति है, जो समाज को परिवर्तित कर सकती है, एक नई दिशा दे सकती है और हमारे सक्रीय समर्थन के बिना किसी भी समाज की प्रगति सम्भव नहीं है. इसी सोच को और बुलंद करने हेतु आज, नई दिल्ली में आदरणीया सोनिया गांधी जी, सुनीता केजरीवाल जी, सीमा सिसोदिया जी, अनीता सिंह जी से मुलाक़ात कर निरंकुश-तानाशाही ताक़तों के खिलाफ एक हो कर लड़ने और उसे अपने देश से उखाड़ फेंकने के संकल्प को शक्ति दी.

बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की आज महारैली है, जिसमें कल्पना सोरेन शामिल हुई.  कल्पना सोरेन से इंडी गठबंधन क मंच से केंद्र सरकार के खिलाफ हुकांर भी भरी.

Tags:

Latest Updates