राजौरी में IED ब्लास्ट, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 5 जवान शहीद, कई घायल

|

Share:


जम्मू की राजौरी में आईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 जवान शहीद हो गए, वहीं 4 घायल बताए जा रहें हैं. इसके अलावा कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई हैं. ये घटना सर्च अभियान के दौरान, राजौरी के कंडी जंगल में, आतंकवादियों ने विस्फोटक किया. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में इंटरनेट बंद कर दी गई है.

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी

घटना की जानकारी देते हुए सेना अधिकारी ने बताया- “संयुक्त अभियान के दौरान, राजौरी के कंडी जंगल में, आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण चलाया. एक अधिकारी सहित चार और सैनिकों के घायल होने के साथ ही सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए भेजा गया है. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है. आतंकी गुटों के हताहत होने की संभावना है. ऑपरेशन जारी है. आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है.”

Tags:

Latest Updates