JAC Matric Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (1oth board result) जारी कर दिया है। इस बार 90.39 फीसदी परिणाम रहा।
इस बार 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 2,05,110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 1,53,733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए। सिर्फ 19,555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा। बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन jacresults.com वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर अनिल महतो ने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए हम लोग इस बार जल्दी रिजल्ट जारी कर रहे हैं। अन्य सालों के मुकाबले इस बार 20 दिन पहले रिजल्ट हुआ है।
इस साल, मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस मेट्रिक एग्जाम के लिए पूरे राज्य में 1238 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा में लगभग 4,21,678 छात्र-छात्राएं भाग लिया।