Ind vs Aus, 3rd ODI : विश्व कप से पहले क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, मिलेगा ये फायदा

Share:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 27 सिंतबर को तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर, सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है. ऐसे में आखिरी वनडे में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. ताकि ऑस्ट्रेलिया पर विश्व कप के दौरान मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे और भारत के हौसले बुलंद रहे.

ऑस्ट्रेलिया महसूस करेगा दबाव

पहले दो वनडे मैचों में हार की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहले ही दबाव महसूस कर रही होगी. ऐसे में अगर भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बहुत बड़ा दबाव होगा और विश्व कप में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे तब भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से कई गुणा ज्यादा भारी होगा.

तीसरे वनडे में होंगे कई बदलाव  

बता दें कि बीसीसीआई ने तीसरे वनडे के लिए अलग टीम का ऐलान किया था. इस टीम में युवा ओपनर शुभमन गिल को आराम दिया गया है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की  वापसी हो रही है. ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है. तीसरे वनडे में भारत की पूरी कोशिश रहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करें.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

भारत :  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव         

Tags:

Latest Updates