झारखंड : मातम में बदला करम डाली विसर्जन, दो अलग जगहों पर डूबने से पांच लोगों की मौत

Share:

झारखंड में बीते कल यानी 25 सितंबर को बड़े धूमधाम से ‘करम पूजा’ मनाया गया. जिसके बाद आज यानी 26 सितंबर को करम डाली विसर्जन के दौरान दो बड़ी घटनाएं हुई, जिसमें पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई.

दरअसल, धनबाद में डूबने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, चौपारण में तीन लोगों की डूबने से मौत हुई है. जिसमें से दो बच्चियों के शव अभी तक नहीं मिले हैं जबकि एक शव मिल चुका है. बता दें कि उक्त सभी घटनाएं ‘करम डाली विसर्जन’ के दौरान की है.

चौपारण में तीन युवतियों को निकाला गया बाहर
बता दें कि चौपारण में करम डाली विसर्जन करने युवतियां नदी गई थी. उसी दौरान छह युवतियां नदी में डूब गई. ऐसे में तीन युवतियों को किसी तरह बाहर निकाला गया. लेकिन तीन नदी की तेज बहाव में बह गईं. जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, दो युवती अभी भी लापता है.

नदी में जैसे ही युवतियां जूबने लगी आस-पास खड़े लोगों ने चिल्ला-चिल्लाकर मछुआरों को बुलाया, जिससे तीन की जान बच गई. वहीं, गोताखोरों को बुलाया गया है बाकियों की तलाश जारी है.

धनबाद में दो बच्चियों की हुई मौत

चौपारण के अलावा धनबाद में भी करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चियों के डूबने से मौत की खबर सामने आई है. यह मामला धनबाद जिला के बाघमारा थाना अंतर्गत जमुनिया नदी स्थित माटीगढ़ा डैम का है. नदी में डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को नदी से निकाला और डॉक्टरों के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान देवराज कुमार (10 साल) और सलोनी कुमारी (14 साल) के रूप में की गई हैं.

Tags:

Latest Updates