महिला T20 वर्ल्ड कप

महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, जानें कब से है मैच

|

Share:


महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी है. उपकप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया होंगी. तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई रेणुका सिंह ठाकुर करेंगी. पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी अन्य तेज गेंदबाज हैं. यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

टीम इंडिया में डी. हेमलता, ए शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, दीप्ति शर्मा और एस सजीवन हैं. रिजर्व प्लेयर्स के रूप में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर का चयन किया गया है.

भारतीय टीम 1 अक्टूबर को दक्षिण-अफ्रीका, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका, 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को शारजाह में खेला जायेगा.

दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 अक्टूबर को दुबई में होगा. खिताबी मैच 20 अक्टूबर को दुबई में होगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. टीम इंडिया अधिकांश मुकाबले दुबई में खेलेगी.

 

Tags:

Latest Updates