भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन निर्दल अभिषेक झा के उतरने से भाजपा को नुकसान हो सकता है। कांग्रेस ने दीपिका को टिकट देने के बाद उनकी जगह प्रदीप को उतारा, जिससे उनके समर्थकों को समझना मुश्किल हो रहा है.
झारखंड की हॉट सीटों में एक है गोड्डा संसदीय क्षेत्र, जहां 19 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों में है। निशिकांत दुबे भाजपा के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, तो इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदीप यादव ने झाविमो से चुनाव लड़ा था.
निशिकांत से करीबी रहे अभिषेक झा भी चुनाव लड़ रहे हैं, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पोते हैं। अभिषेक भाजपा के कद्दावर नेता रह चुके हैं और 2009 में मधुपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पूर्व विधायक के समर्थकों में नाराजगी और अभिषेक झा के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को नुकसान होगा.
कांग्रेस ने महगामा विधायक दीपिका पांडेय को टिकट देने की घोषणा कर दी, लेकिन तीन दिन बाद ही उनकी जगह प्रदीप यादव आ गए। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार को पार्टी के दो विधायकों के समर्थकों से निपटना पड़ा है.
गोड्डा सीट पर 1962 से ही चुनाव हो रहे हैं, जहां भाजपा ने 8 बार और कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है। 2009 से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे का कब्जा है। कांग्रेस इस सीट पर पुरानी प्रतिष्ठा स्थापित करना चाहती है, वहीं भाजपा ने गढ़ बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
गोड्डा के ललमटिया में राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा कोयला पिट है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलता है। गोड्डा में 1600 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्लांट है, जिसका 25 फीसदी झारखंड विकास कार्य है। पीएम मोदी और राम मंदिर की धार्मिक भावना भी शहरी क्षेत्रों में है, जिससे धार्मिक लिहाज से भी इस क्षेत्र की भूमि पावन है.
जातीय समीकरण के मुताबिक, ब्राह्मण 4 लाख, मुस्लिम 3.50 लाख, यादव 2.50 लाख, वैश्य 2.50 लाख, एसटी 2 लाख, एससी 1 लाख और अन्य 3 लाख हैं.
कांग्रेस के प्रदीप यादव के पास मजबूत पक्ष है, क्योंकि वे 2019 विधानसभा चुनाव में झाविमो के टिकट पर पोड़ैयाहाट से चुनाव जीते थे। वहीं भाजपा के निशिकांत दुबे के पास मजबूत पक्ष है, क्योंकि वे तीन चुनाव से जीतते रहे हैं और संसद में लगातार सक्रिय रहे हैं.
हालांकि, कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए कमजोर पक्ष है, क्योंकि पार्टी ने महगामा विधायक दीपिका पांडेय को टिकट देने की घोषणा कर दी, लेकिन तीन दिन बाद ही उनकी जगह प्रदीप यादव आ गए। वहीं भाजपा के प्रत्याशी के लिए कमजोर पक्ष है, क्योंकि दल के पूर्व विधायक समेत कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं, जिससे नुकसान हो सकता है.
गोड्डा सीट पर भाजपा के निशिकांत चौथी बार मैदान में हैं, कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल प्रदीप को उतारा है, जिससे चुनाव काफी रोचक हो गया है.