निरहुआ और आम्रपाली निशिकांत दुबे के समर्थन में करेंगे रोड शो

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुल 3 सीटों पर 1जून को मतदान होना है. इसमें गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर वोटिंग होगी. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार और मोहनपुर से सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का गोड्डा में आज रोड शो करने होने वाला है.

बता दें कि निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे सोशल मीडिया के फेसबुक अकांउट में एक पोस्ट कर दिया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज गोड्डा के पथरगामा में 12 बजे, गोड्डा में 2 बजे, पौडयाहाट 3 बजे,हंसडिहा/ सरैयाहाट में 4 बजे,जरमुंडी/ बासुकिनाथ में 6 बजे व रात्रि 7 बजे मोहनपुर में सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ हिन्दुस्तानी तथा अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का रोड शो होगा. आप सादर आमंत्रित हैं.

गौरतलब है कि गोड्डा में 1 जून को मतदान होना है. यहां भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे चुनावी मैदान में जबकि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव.

Tags:

Latest Updates