Ranchi : राजधानी रांची से बीते कुछ दिन पहले स्कूली बच्चियों से छेड़खानी का मामला सामने आया था. अब इस मामले में आईजी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है.
बता दें कि आईजी ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने के चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें थाना के एक एसआई एवं मुंशी शामिल है. जबकि महिला थाना के एक एसआइ और मुंशी को सस्पेंड किया गया है.
गौरतलब है कि स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने खुद मामले को संज्ञान लेते हुए सख्त आदेश देते हुए कार्रवाई करने को कहा था. जिसके बाद पुलिस ने दो दिनों के भीतर आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि फिरोज अली की पहचान होने के बाद पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि बीते कल आरोपी फिरोज अली ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. आरोपी फिरोज अली को पुलिस कोर्ट में पेश करने वाली है.