TFP/DESK : अगर आप भी ड्राइविंग करते वक्त रिल्स बनाते है या बनाने की सोच रहे हैं. तो हो जाइए सावधान. नहीं तो झारखंड पुलिस आपको सीधा ड्राइविंग लाइसेंस ही रद्द कर देगी.
दरअसल, रिल्स बनाने के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी झारखंड पुलिस ने कर ली है.
बता दें कि जमशेदपुर पुलिस ने शहर में बढ़ रहे सड़क हादसों पर नकेल कसने के लिए यह निर्णय लिया है. पुलिस की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक रिल्स बनाने के कारण अधिकांश हादसे हो रहे है. और इसलिए अब सख्त रवैया अपनाते हुए लाइसेंस रद्द करने की तैयारी में है.
एसएसपी किशोर कौशल की साप्ताहिक बैठकों में यह बात सामने आई कि रैश ड्राइविंग शहर में एक गंभीर समस्या बन गया है. जन शिकायत कार्यक्रम में भी लोगों ने इसकी शिकायत की है.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि युवा रैश ड्राइविंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है. ताकि उन्हें व्यूज और लाइक मिल सके.
लेकिन इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके अलावे इस तरह की रिल्स हादसों का कारण भी बनती जा रही है.
वहीं अब जमशेदपुर पुलिस एक टीम बनाककर ऐसे युवाओं को पहचान करेगी. और उनपर कार्रवाई भी करेगी.