चाईबासा में हुआ IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, कई घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची

Share:

चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के एक जवान के शहीद होने की सूचना है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है. इसके अलावा कई जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है. जिन्हें एयरलिस्ट कर रांची भेजा जा रहा है.

दो जवानों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची

मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में हुआ है. इस ब्लास्ट में घायल दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. रांची के मेडिका में जवानों का इलाज किया जाएगा. बता दें कि नक्सलियों ने जंगल के अंदर कई आईईडी औऱ लैंड माइंस बिछा रखे हैं ताकि सुरक्षा बल अंदर उनके ठिकानों तक ना पहुंच सके. अभी तक सुरक्षाबलों ने कई नक्सली ठिकानों को ध्वस्त किया है.

खत्म होने के कगार में नक्सली
दरअसल, जवान पिछले लंबे समय से इस इलाके को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए लगे हुए हैं. ऐसे जवानों को अभी तक कई सफलताएं मिली है, जिसकी वजह से नक्सली अब एक सीमित दायरे में ही बच गए हैं और ऐसे में वो अपने आप को महफूज रखने के लिए आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें कि इसी महीने टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बल पर हमला कर दिया था. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गए थे.

Tags:

Latest Updates