हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 10 जून को होगी सुनवाई

, ,

|

Share:


Ranchi : कथित जमीन घोटाले में आरोपी हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. वहीं अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को निर्धारित की गई है.

हेमंत सोरेन की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है. साथ ही हाई कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई करने का आग्रह भी किया गया.

बता दें कि ईडी कोर्ट ने 13 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. बड़गाई अंचल जमीन मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

इसके बाद से वह जेल में है. इस मामले में हेमंत सोरेन ने ईडी कोर्ट में 15 अप्रैल को जमानत याचिका दाखिल की थी. इस पर सुनवाई करने के बाद चार मई को ईडी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था,.

गौरतलब है कि इससे पहले हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस दौरान लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत भी मांगी थी.

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली.

Tags:

Latest Updates