ED ऑफिस पहुंचे IAS मनीष रंजन होगी पूछताछ

, ,

Share:

Ranchi : आईएस मनीष रंजन मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंच गए है. ईडी के अधिकारी मनीष रंजन और आलमगीर आलम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेंगी.

बता दें कि ईडी ने दूसरा समन जारी कर उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने उन्हें समन जारी कर 24 मई को बुलाया था। हालांकि उन्होंने पेश होने के बदले समय की मांग की थी.

मनीष रंजन ने समय मांगने के लिए प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मिली जिम्मेदारियों का हवाला दिया था.राज्य सरकार ने मनीष रंजन को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ब्ल्यू बुक के अनुसार सुरक्षा, प्रोटोकॉल सहित विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए गठित समिति में शामिल किया है.

इडी ने उनके अनुरोध को अस्वीकार करते हुए तीन सप्ताह के बदले सिर्फ तीन दिनों का समय दिया. बता दें कि कई आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद ईडी के हाथ कई सबूत लगे हैं, जिससे लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

एक एक्सेल शीट में कथित तौर पर कमीशनखोरी का हिसाब रखा जाता था, जिसमें मनीष रंजन का भी नाम शामिल था. उसी के आधार पर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

Tags:

Latest Updates