पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन

,

|

Share:


 Ranchi : होटवार जेल से बाहर आते ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे है. सफेद गाड़ी में सवार होकर हेमंत सबसे पहले माता-पिता से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

वहीं हेमंत सोरेन ने मिलने रांची डीसी व कई विधायक शिबू सोरेन आवास पहुँचे हुए है.
बता दें कि जेल से निकलकर हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया. इस दौरान होटवार जेल के बाहर हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.
हेमंत सोरेन को जेल से लेने पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन,मंत्री हफीजुल हसन, विधायक सुदिव्य सोनू समेत जेएमएम के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 148 दिन बाद जेल से बाहर आ हैं। हाईकोर्ट ने उन्हें 50 हजार के 2 निजी मुचलके पर जमानत दिया है.

हेमंत सोरेन के भाई और राज्य सरकार के मंत्री बसंत सोरेन और कुमार सौरव हेमंत सोरेन के बेलर बने हैं।

Tags:

Latest Updates