कल झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए जेल से बाहर आएं. हेमंत जब बाहर आएं तो उन्हें देख कर सभी दंग और हैरान रह गए. इसकी वजह थी उनका लुक या यूं कहें कि उनकी दाढ़ी.
मीडिया में उनके नए लुक को लेकर खबरें चलती रहीं
कल दिन भर मीडिया में उनके नए लुक को लेकर खबरें चलती रहीं. वहीँ हेमंत सोरेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने एक रील पोस्ट किया है. जिसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मूंछों पर ताव देते नज़र आ रहे हैं. और बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया है. गाने के बोल वही हैं जिस बोल को कल्पना सोरेन इनदिनों हर राजनितिक मंच से नारे के रूप में इस्तेमाल करती हैं. वो बोल हैं झारखण्ड झुकेगा नहीं.
https://www.youtube.com/shorts/BTy9cp8wU6o
हेमंत सोरेन करीब तीन महीने के बाद जेल से बाहर आएं थे. उनके नए लुक में लोगों को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छाया नज़र आयी.