झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी

,

Share:

झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी हुई. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

राजमहल, गोड्डा व दुमका संसदीय क्षेत्रों में 1 जून को मतदान

राजमहल, गोड्डा व दुमका संसदीय क्षेत्रों में 1 जून को मतदान होगा। अभी गोड्‌डा और दुमका में भाजपा के सांसद हैं। वहीं, राजमहल सीट से झामुमो के विजय हांसदा दो बार से जीत रहे हैं. इस बार गोड्‌डा में भाजपा के निशिकांत दुबे व कांग्रेस के प्रदीप यादव मुकाबला है, वहीँ दुमका में भाजपा की सीता सोरेन व झामुमो के नलिन सोरेन आमने-सामने होंगे.

राजमहल में त्रिकोणात्मक मुकाबला

राजमहल में त्रिकोणात्मक मुकाबला है. यहां झामुमो के विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी व झामुमो के बागी निर्दलीय उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम के बीच मुकाबला है.

Tags:

Latest Updates