हजारीबाग : बदलापुर फिल्म देखकर शाहिद अंसारी ने बनाई थी भागने की योजना

,

|

Share:


Ranchi : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हवलदार की हत्या करने वाला आरोपी शाहीद अंसारी को हजारीबाग पुलिस ने बीते गुरूवार को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर  हजारीबाग पहुंची.

मो. शमीम ने शाहीद अंसारी की भागने में की थी मदद

बताया जाता है कि हवलदार की हत्या करने के बाद शाहिद को दिल्ली भागने में उसकी सहायता गिरिडीह के मो. शमीम ने की थी. मो. शमीम अभी पुलिस गिरफ्त में है और उसके इनपुट के आधार पर ही शाहीद को गिरफ्तार किया गया.

शमीम जेपी कारा में शाहीद के साथ बंद था. पांच महीने पहले वह रिहा होकर बाहर निकला है. मेडिकल कॉलेज से हलवदार की हत्या कर फरार होने और अपने आप को गंभीर रूप से बीमार बताकर अस्पताल वार्ड में शिफ्ट की योजना दोनों ने मिलकर बनाई थी.योजना के मुताबिक, वह चिकित्सकों को लगातार झूठ पर झूठ बोलता गया और उसे सच मानकार चिकित्सक लगातार इलाज करते रहे.

वह हमेशा बीमारी का बहाना बनाकर जेल से अस्पताल में शिफ्ट हुआ और प्लान के मुताबिक, हवलदार चौहन हेम्ब्रम से दोस्ती कर अपने विश्वास में ले लिया. फिर तय योजनानुसार, वह 12 अगस्त की रात हत्या कर फरार हो गया.

बदलापुर फिल्म देखकर बनाई थी भागने की योजना

गिरिडीह निवासी मो. शमीम का भी आपराधिक रिकॉर्ड है. पूछताछ में बताया कि बदलापुर फिल्म देखकर भागने की योजना बनाई थी। इस फिल्म में वरुण धवन धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेन भूमिका में है.

Tags:

Latest Updates