Ranchi : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन नें मंत्रीपद की शपथ ले ली है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, इरफान अंसारी, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
शपथ ग्रहण समारोह में रामदास सोरेन के समर्थक एवं परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे.रामदास सोरेन ने शपथ लेने से पहले शिबू सोरेन के आवास जाकर अपने पूरे परिवार संग गुरू जी का आशीर्वाद लिया था.
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद ही रामदास सोरेन को मंत्री पद देने को लेकर सहमति बनी. रामदास सोरेन भी कोल्हान के दुसरे सबसे वरिष्ठ नेता है.