रामदास सोरेन आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद !

, ,

Share:

Ranchi : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन आज सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्री पद की शपथ लेने से पहले रामदास सोरेन अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ गुरूजी के आवास पहुंचे. विधायक व उनकी पत्नी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद रामदास सोरेन मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन निकल गए.

बता दें कि चंपाई सोरेन के मंत्री पद से इस्तीफा देते ही एक दिन के अंदर हेमंत 3.0 कैबिनेट में रामदास सोरेन को जगह मिल गई है. घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन चंपाई सोरेन की जगह नए मंत्री बनेगें.

हालांकि चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के साथ साथ रामदास सोरेन के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आई थी, लेकिन बाद में खुद रामदास  सोरेन ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.

रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा से झामुमो के विधायक हैं. इसके अलावा वह पूर्वी सिंहभूम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले वह साल 2009 में भी चुनाव जीत चुके है. पार्टी में वह चंपाई सोरेन के बाद कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता हैं.

 

Tags:

Latest Updates