बिना DJ और शराब के करिए शादी, बदले में मिलेंगे 21 हजार रुपए; इस गांव में शुरू हुई अनोखी पहल

,

|

Share:


TFP/DESK : अगर आप भी अपनी शादी में शराब और डीजे नहीं लाते है तो इसके बदले आपको 21 हजार रुपए मिलेंगे. अरे चौंकिए मत हम सच कह रहे हैं.

दरअसल, पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा निर्णय लिया है.

जिसकी अब चर्चा खूब हो रही है.  दरअसल, यहां के पंचायत ने यह ऐलान किया है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं बाटेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे.

पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी.  यह फैसला गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है.

वहीं सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि ग्रामीणों को विवावह समारोहों में फिजुलखर्ची न करने और शराब के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया .

उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में जिन समारोहों में शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी द्वारा तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं उससे झगड़े हो जाते है.इसके अलावे तेज आवाज में गाने बजाने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है.

इसलिए हम लोगों को विवाह समारोहों में फिलजूलखर्ची ने करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. और इसके बदलने में 21 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Tags:

Latest Updates